Sunday, June 21, 2009

बरसात का मौसम ...!!

प्यारे दोस्तों ,

आज मै आपके सामने अपना लिखा हुआ एक गाना प्रस्तुत कर रहा हूँ । जिसे मैंने एक फिल्म के लिए लिखा था , दुर्भाग्यवश वो फ़िल्म रिलीज़ ही नही हो पायी । मुंबई में अभी बारिश शुरू हुई है, ये गीत इस मौसम के लिए उपयुक्त और सटीक रहेगा ।

आई ऋतु मस्तानी रे , काली घटा छाई रे ,

रिमझिम बूंदों में भीगे तन मस्ती सी आई रे ....... कि काली घटा छाई रे ।

१- पीहू पीहू पपीहा चिल्लाये प्यास बुझी है उनकी ,

कीट पतंगे नाच उठे , मेंढक टर्राये सनकी ।

पूरी हो गयी आशाएं जैसे इन सबके मन की ,

इस मौसम में याद सताई हमको भी बस उनकी ।

गोरे गोरे गाल पे जिनके जुल्फें लहरायीं रे ....... कि काली घटा छाई रे ।

२- छतरी लेकर निकल पड़े सब बाजारों की ओर,

इधर भी पानी , उधर भी पानी यही मचा है शोर ।

वो आई बिन छतरी के तो नाचा मन में मोर ,

बोला आजा छतरी में , बारिश पकडेगी ज़ोर ।

यारो बारिश हुई तेज़ पर वो नहीं आई रे ....... कि काली घटा छाई रे ।

३- भीग गए कपड़े उसके और चिपक गए थे तन से,

उनको ढीला करती थी वो कुछ शर्माते मन से ।

फिर भी अपना काम किए जाती थी बड़ी लगन से ,

मुझको कर गयी दीवाना वो पूरे तन -मन- धन से ।

भीगी जुल्फों को संवारती लगती थी प्यारी रे ....... कि काली घटा छाई रे ।

आई ऋतु मस्तानी रे , काली घटा छाई रे ,
रिमझिम बूंदों में भीगे तन मस्ती सी आई रे ....... कि काली घटा छाई रे ।

----श्रेय तिवारी , मुंबई

No comments: